ताज्या घडामोडी
एम सी आर न्यूज कवयित्री आपल्या भेटीला: प्यार का इजहार

दूर रहकर भी तुम्हारे
पास हूॅं मैं
तुम्हारा हरपल
खयाल हूॅं मैं
गमगीन ना हो जाए
दिल तेरा कभी
इसलिए तुमसे
बातें करता हूॅं मैं
दूरियों को मिटाना
इतना भी आसान नहीं
एसलिए तेरे दिलके
आसपास रहता हूॅं मैं
मन मेरी एक
खुली किताब है
जो है तुमसे उसे
सरेआम रखता हूॅं मैं
कभी महसूस करके
तुम्हारे गम को
गम में नम
मनोभाव रखता हूॅं मैं
हो ना दर्द मेरी बातोंसे
तुम्हे कभी
इसका हरपल
खयाल रखता हूॅं मैं
अब तो करदो
अपने प्यार का इजहार
कबसे तुम्हारा इंतजार
कर रहा हूॅं मैं
************************
लैलेशा भुरे🌹
नागपुर