ताज्या घडामोडी

छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका और बीईओ पर लगाए गंभीर आरोप, देर रात वार्डन पर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, छात्राओं को करना पड़ा घंटों इंतजार

अडवाणी:

बड़वानी। जिले के पलसूद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास की वार्डन और बीईओ पर होस्टल की छात्राओं ने बेड टच के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में शनिवार देर रात को पलसूद पुलिस थाने में वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल शनिवार शाम को होस्टल की छात्राएं और अन्य लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पलसूद पुलिस थाने पहुंचे और वार्डन तथा बीईओ पर बेड टच के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। शनिवार शाम करीब 5 बजे से छात्राएं और अन्य लोग थाने पर पहुंच गए थे, जिन्हें थाने पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। छात्राओं के बयान दर्ज होने के बाद रात्रि करीब 1 बजे वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामले की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान, डीपीसी प्रमोद शर्मा, राजपुर एसडीओपी आयुष अलावा, तहसीलदार गणपत डावर सहित अन्य अधिकारी भी पलसूद पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। डीईओ शीला चौहान ने पीड़ित छात्राओं से चर्चा कर उनके बयान लिए, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा होस्टल वार्डन के खिलाफ पाक्सों एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है।

Chief Editor

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.